प्रदेश की जनता त्रस्त है , कानून व्यवस्था ध्वस्त है: कलराज

0
1292

 चंदौली से अशोक आज़ाद  –

चंदौली मुगलसराय विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी साधना सिंह के पक्ष में विधानसभा के नियामताबाद गावँ में सभा को संबोधित करने पहुचे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने जमकर विपक्षियो पर प्रहार किया । यही नहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ का जमकर बखान किया और प्रदेश के लोगो के हित में भी बताया । मंच से सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रदेश की जनता त्रस्त है और कानून व्यवस्था ध्वस्त है । गुहार लगाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पाती और थानों में fir दर्ज नहीं की जाती । अगर FIR दर्ज भी हो जाती है तो पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज कर उसे ही जेल भेज दिया जाता है । प्रदेश में महिलाये अपने को असुरक्षित महसूस नहीं कर रही है । लोगो में पुलिस के प्रति अविष्वास पैदा हुआ । Fir दर्ज न करने से बदमाशो का मनोबल बढा है । जहाँ बदमाशो और अपराधियो को दण्डित करना चाहिए वहां उनका हौसला बढ़ाते है । बुलन्दशहर में दिन दहाड़े हाइवे पर कार रोकर कार से बहु को खिंचा गया और दुराचार किया गया । इस पर यूपी सरकार के मंत्री मुआवजा देने की बात कहते है । ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आपसे अपील करने हम आये है । कलराज मिश्रा ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस  गठबंधन पर भी जमकर चुटकी ली । उन्होंने कहा कांग्रेस ने भारत देश को घोटालो और भ्रष्टाचार का देश बना दिया है ।  यूपी में इसी भ्रष्टाचार के कारन  एक परिवार में कलह हुई, सत्ता के लिए परिवार में लड़ाई हुई । बेटा अपने बाप से कहता है आपने  बहुत राजनीती कर ली आप चलिए अब मैं मुख्यमंत्री रहूंगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहूंगा । यूपी में सत्ता को बचाने के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया गया है ।

LEAVE A REPLY