जालौन: नेशनल हाइवे पर एट थाना क्षेत्र में पिरौना के पास एसयूवी इंडीवर द्वारा पीछे से टक्कर मारने के कारण टैंपों में सवार आठ वर्षीय मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें पांच की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब झांसी जिले के सेमरी गांव से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों से भरा टैंपों हाइवे से लिंक रोड की ओर उतर रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित रफ्तार में चली आ रही इंडीवर ने उसमें टक्कर ठोक दी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने जिला अस्पताल में आकर दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि मृतकों में केवल एक महिला श्याम देवी पत्नी ग्यादीन निवासी विवारी एट की शिनाख्त हो पाई है। उधर जिला अस्पताल में सीएमओ डा.आशाराम ने कहा कि घायलों में से दो को हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार यही चल रहा है।