समाजवादी पार्टी की उलझी गुत्थी सुलझाएंगे मुलायम

0
503

लखनऊ: कई महीनों से चल रहे पारिवारिक विवाद को खत्म करने की तैयारी मुलायम ने अपने हाथों में ले ली है| जहां मुलायम सिंह के रुख में आई नरमी देखने को मिली है| वहीं माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जल्द ही सहमति बन सकती है, मंगलवार को लखनऊ में मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव की मीटिंग हुई, ये बैठक करीबन पौने दो घंटे चली, जिसको देखते हुए ये माना जा रहा है कि दोनों में मन मुटाव खत्म हो सकते हैं| आपको बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने परिवार में घमासान से जुड़े मीडिया के सवालों का कोई जववाब नहीं दिया| और सोमवार को मुलायम सिंह ने अपना रुख नरम करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे, उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए राज्यभर में प्रचार करेंगे, मुलायम की मानें तो समाजवादी पार्टी में बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है|अब मतलब यह हुआ कि मुलायम गुट ने अखिलेश गुट के सामने घुटने टेक दिए हैं|

LEAVE A REPLY