समय पर पहुचीं पुल‌िस ….बनी हीरो

0
533

लखनऊ: मामला लखनऊ के गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन इलाके का है जहां एक व्यवसाई के घर में बदमाशों ने हमला बोला जिसकी सूचना म‌िलने पर पुल‌िस उनके भागने से पहले ही पहुंच गई और ‌फ‌िर शुरू हुआ लुका-छ‌िपी का खेल पूरे इलाके को घेर कर पुल‌िस ने बदमाशों को पकड़ ल‌िया। |पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर कुछ सामान भी बरामदकर लिया गया है।

LEAVE A REPLY