मैनपुरी में 8 जनवरी सदर बिधायक राजकुमार उर्फ़ राजू यादव ने निकाला रोड शो| साथ ही लोगो से माँगा समर्थन, जगह जगह हो हुआ माल्यार्पण, राजकुमार यादव मैनपुरी सदर से विधायक है तो वही मुख्यमंत्री के करीबियों में गिने जाते है, राजू यादव मैनपुरी सदर से अखिलेश यादव के उम्मीदवार है। राजू यादव ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन चुनाव आयोग से परमिशन लेकर किया जा रहा है, गठबंधन की बात पर उन्होने कहा कि मैनपुरी में गठबंधन की जरूरत नही है, वही गठबंधन का फैसला हाइकमान लेगा।