अशोक आज़ाद
वाराणसी – यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पाने के बाद बौखलायी कांग्रेस ने ईबीएम में व्यापक पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगाया है। कहा है कि केन्द्र सरकार ने ईबीएम के जरिये लोकतंत्र की हत्या कर दी है।इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है।बुधवार अपरान्ह पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में वाराणसी के पूर्व सांसद और शहर दक्षिणी के सपा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार डा.राजेश मिश्र,कांग्रेस के स्थानीय जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सपा के महानगर के दर्जनो पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे चुनाव में परिणाम अपने पक्ष में न आते देख ईबीएम से धांधली करवायी गयी है। आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ईबीएम मशीन के जरिये बनारस सहित पूरे उत्तर प्रदेश में साजिश की है। कहा कि चुनाव में प्रयुक्त ईबीएम मशीन जापान से मंगायी गयी और हैदराबाद में इसके चिप में छेड़छाड़ किया गया है। शहर दक्षिणी और इलाहाबाद के सोरांव विधानसभा के कई बूथो का हवाला देकर कहा कि वहां मतदान से अधिक मतों की गिनती की गयी है। कहा कि वाराणसी का मतदाता अपने मत को खोज रहा है। एक सवाल के जबाब में कहा कि ईबीएम में खराबी बता कर शहर के कई हिस्सो में मतदान रोका गया। इसके बावजूद ईबीएम में भारी मत संदेह पैदा करता है। कहा कि शहर दक्षिणी के बूथ नम्बर 79, 80, 75 से 70 पर इस तरह की शिकायते मिली है। वगैर इंटरनेट के ईबीएम में कैसे हैगिंग के सवाल पर कहा कि पहले से ही चिप से छेड़छाड़ हुआ है। कहा कि लोकतंत्र में मतदाता के मतों की सुरक्षा भी राजनीतिक दलो का काम है।