लो और सुनो ये क्या कह दिया सपा सरकार ने

0
619
लखनऊ : केंद्र सरकार के अचानक फैसले से राज्य सरकार में गुनगुनाहट देखने को मिल रही है, और उसी बात पर अखिलेश सरकार ने कहा  कि केंद्र को ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए, अब भला सरकार से कोई पूछे की ये क्या कोई मजाक था, जनाब शिविर लगवाने का क्या मतलब है, क्या यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक रहेगा, क्या ऐसे शिविर लगवाने से लोग सुरक्षित होंगे, फिलहाल सरकार की माया सरकार ही जाने, सपा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस फैसले से आम नागरिकों और व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केंद्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए, राज्य सरकार का इस तरह के बयानबाजी का मतलब राजनीति हो या चुनावी हमला, इन सभी बातों पर केंद्र सरकार के फैसले का सभी को उम्मीद जरूर है, साथ ही साथ ही आपको यह बता दे कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY