लागू आचार संहिता के बीच सपा विधायक की दबंगई …….

0
526

लखनऊ: कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते हैं ये नेता, लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर ​आचार संहिता लागू होने के बाद  राजधानी के प्रमुख चौराहों पर लाल-नीली बत्ती और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 1090 चौराहे पर संभल की सपा विधायक पिंकी सिंह की पजेरो गाड़ी रुकवाई तो वे भड़क उठीं| सीओ अवनीश मिश्रा ने चुनाव आयोग के आदेश के बारे में बताते हुए हूटर उतरवाने को कहा। काफी नोक-झोंक के बाद सपा विधायक ने 11 सौ रुपये जुर्माना तो भरा, लेकिन हूटर नहीं उतारने दिया और गाड़ी लेकर चली गईं। और तो और अपशब्दों का भी प्रयोग किया ये कैसी नेता नगरी है|

LEAVE A REPLY