लखनऊ: अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया, यहाँ तक युवक ने मरने की धमकी दी और अपने गले में पेट्रोल की बोतल टांग ली| युवक के साथ उसके दोस्त भी थे, जानकारी के मुताबिक मेरठ के खुशहालनगर लिसाड़ी रोड के रहने वाले जियाउलहक के साथ मो. अजहरुद्दी, आस मोहम्मद और मोहम्मद शादाब गुरुवार सुबह हजरतगंज के डीआरएम ऑफिस की टंकी पर चढ़ गए|
ये युवक क्षेत्र में डिग्री कालेज, गैस एजेंसी, महिला अस्पताल वगैरह की मांग कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जियाउलहक को मुख्यमंत्री से बात करवाने की बात कहकर पानी की टंकी से जैसे तैसे एक युवक को निचे उतरवाया तथा अन्य साथी युवक अभी भी पानी की टंकी पर ही मौजूद है, ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपनी मांगे पूरी होने के बाद ही नीचे आएंगे|