चंदौली से अशोक आज़ाद
सैयदराजा थाना क्षेत्र के भुजना गाँव में 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियो की बौछार कर दी । जिससे सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गयी । गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गाँव में सन्नाटा पसर गया । वही घटनास्थल पर पहुची पुलिस भी आसपास नाकेबंदी कर बदमाशो की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । दरसल भुजना गाँव निवासी50 वर्षीय जयनारायण साव ठेले पर सब्जी बेचता है प्रतिदिन की भांति वह गाँव में ही रॉड के पास ठेले पर सब्जी बेच रहा था कि बाइक सवार तीन बदमाश मुह बांधकर गाँव की ही तरफ से आये और जयनारायण से सब्जी लेने की बात की जब वह सब्जी तराजू पँर रखा ही था कि एक बदमाश द्वारा जयनारायण पँर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । और बदमाश भाग निकले वही ठेले के पास में ही खड़े मृतक का आठ वर्षीय पुत्र जोर जोर से चिल्लाने लगा ।मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राममूर्ती यादव ने पुरे इलाके के चट्टी चौराहे पर नाकेबन्दी कर जांच पड़ताल करने के साथ इसकी सूचना आलाधिकारियों को भी दी वही समाचार मिलने तक घटनास्थल पर पहुची पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी भी जाँच पड़ताल में जुटी रही । बावजूद इसके मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया । मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी सदर ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया तब कही जाकर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले पायी ।