नेताजी मेरे पिता हैं, ये रिश्ता बदल नहीं सकता….अखिलेश यादव

0
664
Lucknow: Samajvadi Party supremo Mulayam Singh Yadav with Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav during Samajwadi Party's Three-Day Convention in Lucknow on Wednesday. PTI Photo by Nand Kumar(PTI10_8_2014_000150B)

लखनऊ: चुनाव आयोग के फैसले के बाद अखिलेश ने कहा  लोग जश्‍न मनाने में लग गए थे, लेकिन मैं नेताजी के पास आशीर्वाद लेने गया था, उन्होंने कहा जो हुआ वो चुनाव आयोग का फैसला था, नेताजी मेरे पिता हैं, ये रिश्‍ता बदल नहीं सकता| मेरे लिए खुशी की बात नहीं है, लेकिन ये लड़ाई भी जरूरी थी, कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर चल रहे कयासों को लेकर उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ अलायंस का फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा, जिसकी लखनऊ में औपचारिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे|  उन्‍होंने कहा कि मेरी और नेताजी की लिस्‍ट में 90 प्रतिशत नाम कमोबेश एक हैं| वक्‍त कम है, इसलिए फौरन प्रचार में जाना है|

LEAVE A REPLY