चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुचें मुलायम सिंह

0
665
SP chief Mulayam Singh Yadav at the Parliament in New Delhi on Friday. Express Photo by Prem Nath Pandey. 05.12.2014.

 लखनऊ: आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव दिल्ली पहुचें हैं जहां वह चुनाव आयोग से कुछ बात कर सकते हैं| शाम 04.30 बजे मुलायम और अमर स‌िंह चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखेंगे| साथ ही यह भी खबर आ रहीं हैं कि अखिलेश सरकार को मुलायम के बाद में चुनाव आयोग से मिलनें का मौका मिलेगा, पहले सपा प्रमुख अपनी बात आयोग के सामनें रखेंगे |

पहले खबरें आ रही थीं ‌क‌ि डॉक्टरों ने मुलायम सिंह को यात्रा न करने की सलाह दी है ज‌िसके चलते वह द‌िल्ली नहीं जाएंगे बल्क‌ि श‌िवपाल अकेले ही जाएंगे| इसी बीच वह द‌िल्ली के ल‌िए रवाना हो गए| बीमार होने के सवाल पर उन्होंने जवाब द‌िया, मैं ब‌िल्कुल ठीक हूं| उन्होंने कहा, मीड‌िया ने हमेशा मेरा साथ द‌िया। मैंने कभी झूठ नहीं बोला न गलत काम क‌िया| इल्जाम लगा भी तो कोर्ट ने बरी कर द‌िया|

जानकारी के मुताब‌िक अमर स‌िंह और श‌िवपाल यादव द‌िल्ली पहुंच चुके हैं। द‌िल्ली पहुंचने पर श‌िवपाल यादव ने कहा, नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, आगे भी रहेंगे| उन्होंने कहा कि हम मरते दम तक साथ रहेंगे, वहीं अमर स‌िंह ने भी द‌िल्ली पहुंचने पर कहा क‌ि हमे दल से निकालने का कोई गम नहीं, अगर दिल से निकाला जाता तो गम होता|

LEAVE A REPLY