कांग्रेस ने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है

0
506

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज कांग्रेस ने अपने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, साथ ही कांग्रेस के गठबंधन से सहमत सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा भी किया है जिसमें से इन जगह से कांग्रेस के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है …….

1 तिलोई से विनोद मिश्रा,

2 हरचंदपुर से राकेश सिंह,

3 रायबरेली से अदिति सिंह ,

4 सरेनी से अशोक सिंह,

5 जगदीश पुर से (एससी) राधे श्याम कनौजिया,

6 महाराजपुर से राजारामपाल,

7 मेहरोनी (एससी) बी एल खबरी को ,

8 खागा से (एससी) ओम प्रकाश गिहार,

9 चैल से तलत अजीम (राम यज्ञ द्विवेदी के स्‍थान पर),

10 बारा से (एससी) सुरेश कुमार वर्मा,

11 नानपारा से  वारिस अली को,

12 महासी से अली अकबर,

13 पयागपुर से भगत राम मिश्रा को टिकट दिया गया,

14 बलरामपुर से (एससी) शिवलाल को,

15 गौरा से तरुण पटेल,

16  कापतागंज से कृष्‍ण किन्नर सिंह राना,

17 रुदौली से सईद खान,18 फरेंद्र से वीरेंद्र चौधरी,

19 पनियारा से तलत अजीज को,

20 गोरखपुर देहात से राना राहुल सिंह,

21  खजनी से (एससी) कमल ‌किशोर को,

22 पड़रौना से शिव कुमारी देवी को टिकट मिला,

23 तमकुही राज से अजय कुमार लल्लू,

24 रुद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह को,

25 जौनपुर से नदीम जावेद,

26 पिंड्रा से  अजय राय को ,

27 वाराणसी दक्षिण से राजेश कुमार मिश्रा,

28  वाराणसी कैंट से अनिल श्रीवास्तव को टिकट दिया,

 29 मरिहान से ललितेश पति‌ त्रिपाठी को टिकट मिला है|

LEAVE A REPLY