लखनऊ: यूपी के विधानसभा चुनाव में अपना दम खम दिखाने के लिए आज भाजपा अपना घोषणापत्र जारी करेगा जिसमें मुख्य रूप से किसानों, गरीब, महिलाओं और युवाओं को शामिल किया गया है|
बीजेपी ने अपने प्रमुख बिन्दुओं के रूप में विकास के मुद्दे को उठाया है, साथ ही विपक्ष की सभी पार्टियों को भी घेरेंगे| आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोपहर तीन बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में घोषणा पत्र जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, भाजपा किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने, किसान आयोग का गठन, सस्ती ब्याज दर पर ऋण देने, गन्ना का खरीद मूल्य बढ़ाने, बुजुर्ग मरीजों की मदद और श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने जैसी घोषणाएं कर सकती है| साथ ही मजदूरों व बुजुर्ग किसानों को पेंशन का वादा भी कर सकता है| इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद होंगे|