लखनऊ: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का 5 राज्यों के विधानसभा की तारीखों का ऐलान किया । इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब मणिपुर और गोवा है। पाचों राज्यों में एक साथ चुनाव करनें की तैयारी है जो 4 फ़रवरी से शुरू हो जायेंगे। यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव हैं, जिसकी शुरुवात 11 फ़रवरी पहले चरण में कुल 40 विधानसभा सीटों में से 73 सीटों पर होगा। दूसरे चरण में 67 सीटों पर मतदान 15 फ़रवरी को होगा । तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फ़रवरी को और चौथे चरण में 53 सीटों का 23 फ़रवरी को एवं 5वें चरण का 52 सीटों पर, 27 फ़रवरी को , 6 चरण में 43 सीटों पर 4 मार्च को और 7 वें चरण की वोटिंग 8 मार्च को 40 सीटों पर होगी। और 11 मार्च को पाचों राज्यों के नतीजे घोषित किये जायेंगे। मुख्य चुनाव अयुक्त नसीम जैदी ने सभी विधानसभा उम्मीदवारों को जो भारत नागरिक हैं उनके लिए लागू किये आचार संहिता बताया निम्न नियम व कानून . . . . .
1 उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर लगाना होगा फोटो।
2 देना होगा शपथ पत्र ।
3 खुलवानें होंगे बैंक खाते ।
4 उन्हें बताना होगा कि उनका कोई नहीं है बकाया ।
4 चुनाव प्रचार में ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकशान पहुचाने वाली समाग्रियों पर होगा प्रतिबन्ध ।
5 रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज ध्वनि पर लगेगी रोक ।
7 20 हजार से ज्यादा कैश नहीं कर सकेंगे ख़र्च।
8 20 हजार से ऊपर करना होगा चेक से पेमेंट ।
9 उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब में 28 लाख रूपए खर्च कर सकेंगे।
10 गोवा और मणिपुर में यह सीमा होगी 20 लाख मात्र ।
कुल विधानसभा सीटों की संख्या 690 जिसमें 133 सीटे सुरक्षित होंगी ।
यूपी में 403 ,
पंजाब में 117 ,
उत्तराखण्ड में 70,
मणिपुर में 60 ,
गोवा में 40
कुल 16 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट जिसमे कुल पूलिंग बूथ होंगे एक लाख 85 हजार ।