अमित शाह का विपक्ष पर हमला

0
645

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर परिवर्तन रैली के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी भड़ास निकाली और सीधे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्हें ये नहीं पता कि आलू की पैदावार कहां होती है, वो उत्तर प्रदेश को बदलने की बात करते हैं, उन्होंने विपक्ष की सभी पार्टियों से कहा कि नोटबंदी के बाद से विपक्ष परेशान है, वो लाइन का बहाना बना रही है| विपक्ष के हंगामे के चलते ही संसद की कार्यवाही नहीं हो पाई| अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन वाले परेशान हैं, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि हमने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है लेकिन कांग्रेस ने जो पीएम दिया, वो तो बोलता ही नहीं था|

LEAVE A REPLY