गांधीनगर: नोटबंदी के सवालों से बचने के लिए आरबीआई के गवर्नर पिछले दरवाजे से भागते हुए नजर आये जबकि उन्होंने पत्रकारों को मिलने का समय दिया हुआ था और पत्रकार उनका इतजार भी कर रहे थे| आपको बता दें कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाताओं का एक बड़ा दल वहां जुटा था जो पहले तल पर पटेल के बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था| इससे सतर्क पटेल मीडिया को गच्चा देकर पिछले दरवाजे से निकल लिए| न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जब संवाददाता उनके पीछे सीढ़ियों पर दौड़े तो उन्होंने वास्तव में दौड़ना शुरू कर दिया| आरबीआई के गवर्नर अपनी कार तक पहुंचने के लिए एक बार में एक सीढ़ी से ज्यादा कूदने लगे और उनकी कार उनके बैठते ही तेजी से निकल ली| जानकारी के लिए बता दें कि उर्जित पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए कहा कि स्थिर वृहद आर्थिक स्थिति के लिए भारत को ‘बेहतर नीतियों पर’ चलने की जरूरत है|