सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह व उनके भाई तथा समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

0
765

 

गोण्डा : करनैलगंज से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह एवं उनके भाई के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कोतवाली करनैलगंज एवं कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पहला मामला पीडब्लूडी डाक बंगला कर्नलगंज में उनका नाम लिखा पट्टिका पाये जाने से सम्बन्धित है।

इस सम्बन्ध में करनैलगंज प्रेक्षक प्रदीप कासनी ने  शिकायत पर कार्यवाई करने हेतु आरओ करनैलगंज हरिशंकर शुक्ला को निर्देशित किया था। इस मामले में कर्नलगंज कस्बा प्रभारी प्रियम्बद मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरा मामला बिना अनुमति के दर्जनों  वाहनों के काफिले के साथ प्रचार करने से संवंधित है। यह मामला संज्ञान में आने पर प्रेक्षक ने वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर कार्रवाई का निर्देश आरओ0 को दिया था। पाया गया कि सपा प्रत्याशी योगेश सिंह के भाई राहुल सिंह बिना अनुमति 50-60 वाहनों के काफिले के साथ प्रचार कर रहे थे। इस पर आरओ करनैलगंज ने थाना कोतवाली देहात के प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। उपनिरीक्षक सुदामा यादव ने प्रकरण में भादवि की धारा 177 व 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

 

LEAVE A REPLY