उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य दो केबिनेट तथा एक राज्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मंत्री शिवपाल सिंह यादव, नारद राय, ओम प्रकाश सिंह तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सैयदा शादाब फातिमा को पद से बर्खास्त कर दिया है। बयान के अनुसार इन चारों मंत्रियों को पदमुक्त करने सम्बन्धी फाइल राज्यपाल के अनुमोदन के लिये आज ही राजभवन को प्राप्त हुई थी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा विधानमण्डल दल की बैठक में इन मंत्रियों को बर्खास्त करने का एलान किया था। बर्खास्त सभी मंत्री शिवपाल सिंह यादव के करीबी बताए जा रहे हैं|