विवादित 24 साल और अयोध्या

0
510

अयोध्या: मंदिर बनेगा या मस्जिद इस जिद्द में 24 साल बीत गये हैं आखिर अयोध्या चाहती क्या है कोई उसकी भी तो सुनें|
कोई उनसे भी तो पूछे जिनकी रोजी रोटी ही राम के नाम पे चल रहीं है, मिठाई के डिब्बे हो या फूलों की माला या फिर राम मन्दिर में दर्शन करने आने वाले लोगों को पहचानें वाले आटो रिक्शे कोई इनसे क्यों नही पूछता, लेकिन इनकी तो चूल्हे की रोटी तो इसी की आमदनी से पकती है, 6 दिसम्बर और अयोध्या नगरी की तस्वीर बदली बदली सी नजर आ रही है|

खैर इन सब के बावजूद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैजाबाद और अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है|
पुलिस ऐहितियात बरतते हुए होटल, गैस्ट हाउस और रेलवे स्टेशन पर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है| फ़िलहाल प्रशासन लगातार लोगों को यह बतानें का प्रयास कर रहा है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें|

LEAVE A REPLY