वाहन चेकिंग के दौरान गोल्ड बरामद

0
581

 बरेली में प्रशासन की स्टेटिक टीम को वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से लगभग दो किलो सोना और एक लाख उन्नीस हजार रूपये की नयी करेंसी बरामद हुई है।

 मामला मीरगंज थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे चौबीस का है। यहॉ मुरादाबाद की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। कार सवार दो युवकों के सामने पुलिस ने कार की चेकिंग की। कार में रखे एक बैग से पुलिस को भारी तादात में अलग अलग वजन के सोने के सिक्के मिले। साथ ही डिग्गी में एक लाख उन्नीस हजार रूपये भी रखे मिले।

सोने के कुल सिक्कों का वजन एक किलो नौ सौ ग्राम बताया जा रहा है। सिक्के नामी गिरामी सीमेन्ट कम्पनी के लोगो लगे गिफ्ट पैकेट में रखे थे। पुलिस ने फिलहाल बरामद रूपये और सोने के सिक्कों को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा और दूसरा मुंबई के ठाणे का रहने वाला है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY