लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अखिलेश का सामना करने के लिए भाजपा पार्टी अब 4जी प्लान का सहारा लेगी बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग में सिंबल पर जीत हासिल कर चुके अखिलेश की यूपी में लोकप्रियता चरम पर है, और बीजेपी किसी भी कीमत में अखिलेश सरकार से पीछे हटना नहीं चाहती तोऐसे में उसका 4 जी है- गांव, गऊ, गंगा और गीता| मेल टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रमुख वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने यह जानकारी दी| वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान बीजेपी के एजेंडे के केंद्र में रहेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी 2014 का प्रदर्शन फिर से दोहराना चाहती है, जब लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी ने दूसरी पार्टियों को पूरी तरह से साफ कर दिया था|