30 दिन बाद भी मंजर जस का तस

0
602

लखनऊ: नोटबंदी के फैसले के एक महीने पूरे हो चुके हैं, और स्थिति वहीँ की वहीँ बनी हुई है| आज भी लोगों की लम्बी लाइनें बैंक और एटीएम के बाहर देखने को मिल रही हैं| आज एक महीन एक दिन हो गये हैं नोट बंदी को पर लोगों की परेशानी कम तो हुई नहीं बल्कि बढ़ जरुर गई हैं|
आज सुबह जब न्यूज़ डॉन की टीम बैंक के बाहर खड़े लोगों से सवाल जवाब करने लगी तो लोगों ने बताया कि हम तो अभी भी परेशान ही हैं| 50 में से 31 दिन पूरे हो गये हैं पर कैस की किल्लत जस की तस बनी हुई है| बैंक हो या एटीएम कृत्रिम सूखे का शिकार हैं, कैस कहीं है ही नहीं| अब तो मज़बूरी हो गई है बैंक और एटीएम की लाइन में लगना क्योंकि महीने भर हो गये हैं अब घर और वाहन दोनों को चलाना मुश्किल हो रहा है| कैसे प्रधानमंत्री है मोदी जी, जनता ने उनका साथ दिया है नोट बंदी की मुहिम में| अब उन्हें तो बैंकों तक पर्याप्त मात्रा में धन की व्यवस्था के इन्तेजाम करने के लिए प्रशासन को निर्देशित करना चाहिए| चलो अब 19 दिन और काट लेते हैं फिर देखते हैं क्या होगा………………

LEAVE A REPLY