पैसा देना हो दो वर्ना कोई बात नहीं ……………अखिलेश

0
587

लखनऊ: यूपी के सीएम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं, उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन के नाम पर केंद्र से बहुत खींचा-तानी हुई थी| उन्होंने बताया कि अगर कोई हमसे पूछता है कि किसी योजना का क्या नाम दें तो हम कह देते हैं कि बस समाजवादी जोड़ दो नाम हो जाएगा। अखिलेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने कहा था समाजवादी नाम हटा दो वरना हम मदद नहीं देंगे, इस पर अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी नाम संविधान में है इसे हम नहीं हटा सकते । पैसा देना हो दो वर्ना कोई बात नहीं हम इसे समाजवादी योजना ही कहेंगे।
इसी बात पर अखिलेश ने बताया कि अगर हम किसी योजना का उद्घाटन कर दें तो पार्टियाँ कहतीं हैं कि हमारी योजना थी| इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मेट्रो का काम समय से पूरा करने के लिए आलोक रंजन तथा अधिकारियों को बधाई भी दी, साथ ही अहमदाबाद में 14 साल में मेट्रो नहीं चल पाई, इस पर भी मोदी सरकार के कामों की आलोचना करते नजर आये |

LEAVE A REPLY