शिव कृपाल मिश्र
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा के विधायक 18 मार्च को अपने नेता का चुनाव करेंगे | हमारे विशेष सूत्र के अनुसार मनोज सिन्हा के नाम पर एकमत होकर चुनाव करना औपचारिकता मात्र ही रह गया है |पिछले एक हफ्ते से चल रही मुख्यमंत्री की रेस अब ख़त्म हो चुकी है | अब महज घोषणा मात्र ही बचा है |हलाकि मनोज सिन्हा ने एक निजी टी वी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि “मुझे पता नहीं है कि कौन सीएम की रेस में है | मनोज सिन्हा ने ये भी कहा कि ” मैं रेस में नहीं हूं और मुझे इसकी जानकारी नहीं है|”जबकि हमारे न्यूज़ डॉन के सूत्रों की माने तो मनोज सिन्हा के गृहजनपद एवं संसदीय क्षेत्र में यह ऐलान हो चुका है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा सरकार के शपथ समारोह के अवसर पर स्मृति उपवन लखनऊ में पहुंचे |अप्रत्यक्ष रूप से इसका मतलब यही है कि मनोज सिन्हा मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं | हलाकि अभी तक मनोज सिन्हा इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा |