डिम्पल ने सिद्धार्थनगर में बताया अखिलेश का ककहरा

0
658
समाजवादी नेता एवं सांसद डिम्पल यादव ने सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। बीजेपी की भाषा बदल गयी है, खिसियाहट बढ़ गयी है। बीजेपी वाले झूठे आंकड़े देकर यूपी को बदनाम करते है। बिजली जो हमारे देश को चमकाती है उसको भी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई बना दिया।
     श्रीमती यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गैस सिलिंडर की कीमते बढ़ा दीं। बीजेपी वाले मन की बात से भेद-भाव की बात पर आ गये है। कहां गयी विकास की बातें? कह रहे है किसानों का ऋण माफ कर देंगे। 2014 में आपने उनको भारी बहुमत से जिताया, अब तक ऋण क्यों नहीं माफ किया?  डिम्पल ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 108 एम्बुलेंस जैसी बढ़िया सेवा शुरू की है। आने वाले समय में पशु एम्बुलेंस भी शुरू कर रहे हैं। अखिलेश भैया ने बोला है ‘क ‘ से कम्प्यूटर, ‘स’ से स्मार्टफोन और ‘ब’ से बहनों के लिए बहुत सारी योजनाएं है।

LEAVE A REPLY