गोंडा: 20 साल से सजा काट रहे आरोपी ने जेल से धमकी दी, अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो कोर्ट को उड़ा दूँगा| आजीवन कारावास की सजा काट रहे बहराइच के एक अपराधी ने गोंडा के अपर जिला जज को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है, साथ ही बड़कऊ ने ही बृहस्पतिवार को बहराइच की जिला जज को भी पत्र भेजकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। गोंडा दीवानी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने कोतवाली नगर में रंगदारी मांगने व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसपी सुधार कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी हैं| कोतवाल नगर बृजेश सिंह ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को जिला जज के नाम मिले रजिस्टर्ड पत्र में बड़कऊ(राजकुमार)ने एडीजे सप्तम से 20 लाख रुपए बरेली सेंट्रल जेल के डा.नेमचंद को पहुंचाने को कहा है।