आगरा: प्यार की निशानी ताज महल का दीदार करने के लिए सेंटा क्लॉज उत्तर प्रदेश के शहर आगरा पहुचे | राजघाट, इंडिया गेट के बाद सेंटा ताजमहल देखने पहुंचे थे यहां पहुचं कर सेंटा ने ढेरों सेल्फी ली और लोगों के साथ भी फोटो क्लिक करवायी | आपको बता दें कि इस समय सेंटा क्लॉज भारत भ्रमण पर हैं, और ताज पहुचकर उन्होंने अपनी यात्रा पूरी कर ली है|