लखनऊ: सपा पार्टी में हो रहे परिवार, वाद का विवाद इन दिनों काफी कुछ कहने को मजबूर कर रहा है| और इसी सब के बाद पर मुलायम सिंह ने कहा कि ये केवल एक ही आदमी की वजह से पार्टी में विवाद है। उसी ने हमारे बेटे को बहका दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है सब जल्द ठीक हो जाएगा।
गौर करने वाली बात यह कि चुनाव आयोग ने आज मुलायम सिंह को मिलने के लिए 12.45 का वक्त दिया था। मुलायम शिवपाल के साथ 12.30 पर पहुंचे। उनके साथ अमर सिंह भी मौजूद रहे। खबर यह भी है कि चुनाव आयोग दफ्तर में रामगोपाल गुट ने मुलायम को दस्तावेज देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखकर करीब 40 मिनट बाद मुलायम सिंह निकल गए। और उनके साथ शिवपाल और अमर सिंह भी चले गए। उसके बाद अखिलेश खेमा 2.30 बजे चुनाव आयोग जाकर अपना पक्ष रखना चाहता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही चुनाव आयोग इस बारे में फैसला लेगा। आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जो बातें कहीं उससे साफ साफ यही लग रहा है कि अब अखिलेश और मुलायम के बीच की खाई कम होने वाली नहीं है|