अखिलेश सरकार की अच्छी पहल …..लड़कियों की शादी के लिए न घबराएं घरवालें

0
1225

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  सोमवार को शादी अनुदान योजना की राशि के वितरण का शुभारंभ कर दिया है| उन्होंने बताया कि  6-10 दिसंबर तक पूरे सूबे में अभियान चलाकर दो लाख चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा| इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने विशेष तैयारी भी की है।  अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के चेक द‌िया, जिसके लिए इस कार्यक्रम में लखनऊ जिले के लाभार्थियों का चयन किया गया है। आपको यह बता दें कि, अभी तक गरीब लड़कियों की शादी के लिए उनके अभिभावकों को 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, जिसे इस साल बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह कुल चयनित लाभार्थियों को 400 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे।

LEAVE A REPLY