कब्रिस्तान पर कब्जे की कोशिश!

एक तरफ जँहा देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान चला रखा हैं  वहीं इस गाँव मे स्वच्छता का मज़ाक बन कर रह गया है कूड़े करकट की वजह से सैकड़ों बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है और जिला प्रशासन फिलहाल चुप है। 

0
431

लखनऊ / बाराबंकी ।  बाराबंकी जिले के देवां ब्लॉक के ग्राम दौड़हारा मे माशूक अली पुत्र इंतज़ार अली व यासीन अली पुत्र मो0 इदरीस ने कहा है कि गॉव के असामाजिक तत्व गांव के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की कोशिश में लगे हैं।

आपको बता दें कि कब्रिस्तान की जमीन माशूक अली व यासीन अली के नाम पर दर्ज है दौड़हारा गांव के असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान मे भैंसें बांध रखी है तथा कूड़े के ढ़ेर लगा रखे हैं।

एक तरफ जँहा देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान चला रखा हैं  वहीं इस गाँव मे स्वच्छता का मज़ाक बन कर रह गया है कूड़े करकट की वजह से सैकड़ों बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है और जिला प्रशासन फिलहाल चुप है।

LEAVE A REPLY