लखनऊ / मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में एक बीमार दिव्यांग लड़की ई रिक्शा में दर्द से कह रहा थी रहे अस्पताल नहीं जाने दिया गया क्योंकि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते इलाके में सुरक्षा बेहद सख्त थी, ये सखती उस लड़की के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे वहीं सड़क पर लगे बैरियर को पुलिस वालों ने गिराकर पहरा लगा दिया।
बोलने और सुनने में असमर्थ इस मासूम बच्ची को दिल की भी बीमारी थी, वही उसको इतना तड़पते देखने के बावजूद, पुलिस वालों वे सीधे रोक दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही आप अस्पताल जा सकती है, जबकि मरीज की स्थिति देख कर परिजन काफी परेशान हो गए।
उस लड़की के पिता कृष्णकांत गुप्ता कहते हैं कि मेरी बेटी दर्द में परेशान है, उसके दिल के दोनों वॉलव भी खराब है यह लोग कह रहे हैं ,कि मुख्यमंत्री चले जाए तब जाना , उनको मासूम बच्ची को दर्द में जूझते हुए देखकर और पुलिस वालों का सख्त दिल और उनकी लापरवाही देखकर बहुत ही तकलीफ हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिन से पूर्वांचल दौरे पे थे, सोमवार को सीएम योगी गोंडा, आजमगढ़ अौर वाराणसी गए, उन्होंने सभी जिला अस्पताल ने पोस्ट कोविड वार्ड पर निरीक्षण किया फिर इसके बाद मंगलवार को सीएम योगी मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे थे।
अच्छा रिपोर्टिंग